मध्यप्रदेश में 30 नगर परिषदों का विघटन होगा, वापस ग्राम पंचायतें बन जाएंगी |

शिवराज सिंह सरकार द्वारा 2016 से 2018 के बीच बनाई गई 30 नगर परिषदों का विघटन कर दिया जाएगा। यानी कि इनका अस्तित्व समाप्त कर दिया जाएगा। कुल 113 ग्राम पंचायतों को जोड़कर 30 नगर परिषद बनाई गई थी। अब वापस 113 ग्राम पंचायत है अस्तित्व में आ जाएंगे।


गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने 2018 में 21 और 2016 में 9 नगर परिषद के गठन का फैसला किया था। यहां अभी तक नगरीय निकाय चुनाव नहीं हुए थे। आने वाले महीनों में यहां चुनाव होने थे, लेकिन नगरीय विकास विभाग ने इन्हें फिर से विघटित करने का फैसला किया है। नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह की सहमति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। 

 

इन जिलों के निकाय टूटेंगे


सागर--मालथौन--6

सागर--बांदरी--8

सागर--बिलहरा--7

सागर--सुरखी--5

पन्ना--गुन्नोर--1

गुना--मधुसूदनगढ़--6

अशोकनगर--पिपरई--1

शिवपुरी--रन्नोद--3

शिवपुरी--पोहरी--7

शिवपुरी--मगरौनी--3

भिंड--रौन--6

भिंड--मालनपुर--4

खरगोन--बिस्टान--5

बड़वानी--ठीकरी--2

बड़वानी--निवाली बुजुर्ग--5

धार--बाग--6

धार--गंधवानी--6

रीवा--डभौरा--7

सिवनी--केवलारी--7

सिवनी--छपारा--3

हरदा--सिराली--3

बैतूल--घोड़ाडोंगरी--1

बैतूल--शाहपुर--1

ग्वालियर--मोहना--1

मंदसौर--भैंसोदा मंडी-1

शहडोल--बकहो--1

अनुपपुर--वनगंवा(राजनगर)--1

अनुपपुर--डोला--1

अनुपपुर--डूमरकछार--1

उमरिया--मानपुर--4

 

30 नगरीय निकायों को विघटित करने की योजना है। इसका प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है।

Popular posts
कोरोनावायरस का डर / नवरात्र में नहीं खुलेगा विन्ध्यवासिनी मंदिर, 20 मार्च को मंगला आरती के बाद अनिश्चितकाल के लिए कपाट बंद होंगे
अयोध्या / अस्थाई मंदिर में विराजमान होने पर फलहार करेंगे रामलला; समाजसेवी दान देगा तेलंगाना के 34 जिलों के नाम चांदी की ईंटें
लखनऊ / इमाम राशिद फिरंगी महली ने कहा- बड़ी मस्जिदों में नहीं, घर के पास की मस्जिदों में पढ़ें नमाज
लखनऊ / योगी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र, कहा- यूपी में हर घंटे 2 नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं
सीएए का विरोध / कोरोनावायरस के चलते प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस; धक्का-मुक्की में 3 महिलाएं हुईं बेहोश, तनाव व्याप्त, फोर्स तैनात